हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्ला की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन..
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में लेबनान में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में शनिवार को विरोध प्रदर्शन हुए। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर. बडगाम. बांदीपोरा और बारामुल्ला जिले के कई हिस्सों में इजरायल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन हुए। विरोध प्रदर्शनों के कारण श्रीनगर बारामुल्ला राजमार्ग और श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में भारी यातायात जाम हो गया। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी अपना चुनाव प्रचार स्थगित कर दिया। मुफ्ती ने एक्स पर लिखा लेबनान और गाजा के शहीदों खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं।
Comments
Post a Comment