हापुड़ बैंक लोन से परेशान परिवार के तीन लोगों ने दी जान..
हापुड़। कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में एक दंपती व उसकी 18 वर्षीय पुत्री ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बैंक के एजेंट लगातार परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। 31 अगस्त की रात बैंक के पांच एजेंट पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे। लोन की किस्त जमा करने को लेकर उन्होंने परिवार को धमकाया था। जिससे परेशन होकर परिवार के लोगों मौत को गले लगा लिया। पुलिस की जांच कर रही है। परिवार ने बच्चों की शिक्षा के लिए निजी बैंक से लिया लोन था।
Comments
Post a Comment