सभी टीमें इमानदारी, निष्ठा एवं मुस्तैदी के साथ करें अपनी ड्यूटी : आरओ सत्यवान सिंह मान
कलायत विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी ने ली एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी सहित अन्य टीमों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
कलायत 8 सितम्बर: विधानसभा क्षेत्र कलायत के एसडीएम एवं आरओ सत्यवान सिंह मान ने फ्लाईंग स्कवायड टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) तथा वीडियो व्यूइंग टीम (वीवीटी) तथा अकाउंट टीम की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी टीमें इमानदारी, निष्ठा एवं मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन जैसे कि अवैध प्रचार सामग्री, पैसे व वस्तु का वितरण, मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन आदि विषयों पर अपनी पैनी नजर रखें। सभी टीमें निर्धारित फॉर्मेट में नियमित तौर पर रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की शत प्रतिशत पालना विधानसभा क्षेत्र में सुनिश्चित की जाए। इस अवसर संबंधित टीमों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment