शुक्रवार रात केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी की एक सड़क हादसे में मौत.
केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश की पत्नी प्रीति की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से हुआ है। महिला के बेटे पीयूष ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार अधिक थी। इसी दौरान टायर फट गया और गाड़ी पलटने से मां की मौत हो गई। एक अन्य महिला इस हादसे में घायल हुई हैं शुक्रवार रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-79 के पास हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि इस हादसे में मसाला कारोबारी हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति. तिलक राज शर्मा की पत्नी. दीप्ति और ड्राइवर घायल हो गए घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।प्रीति मखीजा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दीप्ति की हालत गंभीर है। अन्य का इलाज चल रहा है।
Comments
Post a Comment