राजस्थान कार ने दो बाइकों को टक्कर मारदी छह युवकों की मौत..

राजस्थान के गंगानगर जिले में बुधवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ राज्य राजमार्ग पर हुआ.  तेज गति से चल रही कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। बाइकों पर सवार युवक जागरण समारोह से लौट रहे थे।तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान ताराचंद 20. मनीष 24. सुनील कुमार20. राहुल 20. शुभकरण 19.और बलराम20. के रूप में हुई है।कार चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है तलाश जारी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.छह युवकों की मौत से उनके परिवारों में भारी शोक की लहर  है।बख्तावरपुरा गांव में मातम छा गया हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती