चुनाव की डयूटी करना गौरव की बात, आत्म विश्वास के साथ निभाएं इसे: सामान्य पर्यवेक्षक पुष्पांजलि दास
चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न करवाना हम सबकी जिम्मेदारी: सामान्य पर्यवेक्षक वीजे राजपूत
चुनाव की डयूटी करना गौरव की बात, आत्म विश्वास के साथ निभाएं इसे: सामान्य पर्यवेक्षक पुष्पांजलि दास
चुनाव में लगे अधिकारी व कर्मचारी हैंडबुक का करें गहनता से अध्ययन- मतदान की गोपनीयता को रखें कायम : डीसी डॉ. विवेक भारती
चुनाव में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया हैंड ऑन प्रशिक्षण-ईवीएम व वीवीपैट संचालन की जानकारी..
कैथल, 14 सितंबर : विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रक्रिया में लगे पीओ, एपीओ, सैक्टर ऑफिसर जोनल मैजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वोटिंग प्रक्रिया का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण आरकेएसडी कॉलेज के हॉल तथा आरकेएसडी स्कूल के हॉल में दिया गया। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती, कैथल व पूंडरी के सामान्य पर्यवेक्षक पूष्पांजलि दास, गुहला व कलायत के सामान्य पर्यवेक्षक वीजे राजपूत ने प्रशिक्षण में शिरकत की तथा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया संबंधित हिदायतें दी।सामान्य पर्यवेक्षक वीजे राजपूत ने कहा कि चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। चुनाव में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी हैंडबुक का गहनता से अध्ययन करें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई शंका नहीं रहे। हमें चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन करते हुए चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण संपन्न करवाना है।सामान्य पर्यवेक्षक पूष्पांजलि दास ने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों निष्पक्ष रहते हुए कार्य करना है। चुनाव की डयूटी करना गौरव की बात है, इसे आत्म विश्वास के साथ करें। सभी अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। मतदान से एक दिन पहले सामान लेने से लेकर जमा कराने तक की पूरी प्रक्रिया का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। मतदान केंद्र में अंदर जाने व बाहर आने की व्यवस्था सही प्रकार से हो। सभी पीओ, एपीओ, पोलिंग ऑफिसर एक टीम वर्क के साथ चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाएं।डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। चुनाव के कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी, इसलिए चुनाव की हिदायतानुसार तैयारी पूरी रखें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वोट पोलिंग की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को समयबद्ध देना सुनिश्चित करें और मतदान के दौरान वोट की गोपनीयता बनाए रखें। आगामी 5 अक्तूबर को को मतदान के दिन बेहत्तर परफोरमेंस दें।मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाना चाहिए। इसलिए अपनी मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 5:30 बजे से शुरू कर दें और इसे राजनीतिक पार्टियों के एजैंटों की उपस्थिति में करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस समय कुछ मतदाता कतार में लगे हुए हैं तो उनको लाइन में पीछे खड़े मतदाता को पर्ची क्रमांक एक से शुरू कर पहले व्यक्ति तक पर्ची नंबर बांट दें, जिससे कि और मतदाता लाइन में लगकर खड़े ना हों सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की प्रचार-सामग्री नहीं होनी चाहिए। मास्टर ट्रेनरों द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट के बारे में गहनता से जानकारी दी गई तथा उन्हें संबंधित फार्म के बारे में बताया। इस मौके उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुरविंद्र सिंह, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment