शनिवार को कलायत विधानसभा से एक उम्मीदवार ने भरा नामांकन--अन्य तीन विधानसभाओं से नहीं हुआ कोई नामांकन दाखिल--अवकाश के कारण रविवार को नहीं होंगे नामांकन

कैथल, 7 सितम्बर:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। शनिवार को कलायत विधानसभा से राजेंद्र ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा। इनका नामांकन रिटर्निंग अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने लिया। इसके अलावा अन्य तीन विधानसभाओं कैथल, पूंडरी व गुहला में कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। उम्मीदवार 12 सितंबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करवा सकते हैं। हालांकि रविवार यानि 8 सितंबर को अवकाश रहेगा, इस दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे।नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार से अपील की कि वे नामांकन करते समय सभी दस्तावेज की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 16 सितंबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं और इसी दिन चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्तूबर को होगा तथा मतगणना 8 अक्तूबर को होगी।
यहां पर लिए जा रहे हैं नामांकन
कैथल विधानसभा : लघु सचिवालय स्थित उपमंडल अधिकारी कैथल के न्यायालय कक्ष नंबर 118कलायत विधानसभा : उपमंडल अधिकारी कलायत के न्यायालय कक्ष
पूंडरी विधानसभा : लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय के कमरा नंबर 209
गुहला विधानसभा : उपमंडल अधिकारी गुहला-चीका के न्यायालय कक्ष

 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती