स्कूल की बच्चों से भरी बस पलट गई दो बच्चों की मौत 9 घायल..

राजस्थान के फलोदी में  स्कूल की बच्चों से भरी बस पलट गई है.जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई है और 9 बच्चे घायल हुए हैं।  हादसा फलोदी जिले के रणीसर गांव में मोरिया पड़ियाल मार्ग पर सुबह7:30 बजे हुआ। घायल बच्चों को ग्रामीणों ने  अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।  पूरा चिकित्सालय स्टाफ बच्चों के इलाज में जुट गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती