राशिफल आज 9 सितम्बर.सूर्योदय : प्रात: 6.12 बजे, सूर्यास्त : सायं 6.37 बजे..

मेष. कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावट दूर हो जाएगी। घर का वातावरण काफी शांत रहेगा। कोई नया काम शुरू  करने के लिए लोन लेना पड़ेगा।
वृष.राशि के जातक आज अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहेंगे। खान-पान को लेकर सावधानी बरतें। दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। 
मिथुन.राशि के जातक आज जो भी काम करेंगे उसमें फायदा देखने को मिलेगा। गाड़ी चलाते समय  सावधानी रखें। व्यापार में विस्तार करने के  बारे में सोच सकते हैं।
कर्क.राशि के जातक आज काफी व्यस्त रहेंगे।कोई भी नया कारोबार करने के लिए आज का दिन बेहद खास है। छात्रों को पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर जाना पड़ सकता है। 
सिंह.आज आपके घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है। ऑफिस में आपके काम की काफी तारीफ होगी। युवा वर्ग आलस की वजह से आपका काम खराब कर सकते हैं। 
कन्या. राशि के जातक आज काफी खुश रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलने की सम्भावना है । संतान की शिक्षा से जुड़े कोई फैसले लेने पड़ सकते हैं। 
तुला.आज घर का माहौल काफी बढ़िया रहेगा। कार्यक्षेत्र की किसी मीटिंग में वरिष्ठ लोगों से मिलने का मौका मिलेगा।मनचाहा फायदा देखने को मिलेगा।
वृश्चिक.राशि के जातक आज कारोबार से जुड़ा कोई  बड़ा फैसला ले सकते हैं। छात्रों को मेहनत में बढ़िया परिणाम मिलेंगे।  सेहत में अचानक से गिरावट देखने को मिलेगी। 
धनु. राशि के जातक आज ज्यादा से ज्यादा समय सामाजिक कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में मनचाहा फायदा देखने को मिलेगा।
मकर. राशि की महिलाएं आज काफी व्यस्त रहेंगी। यदि कोई कोर्ट केस चल रहा है तो वहां पर फैसला आपके पक्ष में होता हुआ नजर आएगा।
कुंभ.राशि के जीवन से परेशानियों का अंत होगा। व्यापार से जुड़ा काम अपनी देख-रेख में ही करवाएं। किसी धार्मिक जगह पर जाने का मौका मिलेगा।
मीन.राशि वाले आज कोई भी लेन-देन करते समय सावधान रहें।  संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।यदि आपका कोई काम अटक गया है तो वो पूरा हो सकता है। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती