पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में लगाए गए हैं 7 पुलिस नाके व 5 एसएसटी टीमें--निरंतर की जा रही है पैट्रोलिंग:डीसी डॉ. विवेक भारती

विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत डीसी डॉ. विवेक भारती, एसपी राजेश कालिया ने पटियाला रेंज के डीआईजी व संगरूर के एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से की समीक्षा बैठक..
कैथल. 5 सितंबर :विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा अवैध नशीले पदार्थों की आवाजाही पर नजर रखने व कानून व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. विवेक भारती  व एसपी राजेश कालिया ने पटियाला रेंज के डीआईजी, संगरूर के एसएसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से बैठक की और किए गए इंतजामों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।इस संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि पंजाब सीमा से लगते क्षेत्रों में कुल 38 पोलिंग बूथ लगते हैं। अंतर्राज्यीय सीमा से लगते क्षेत्रों में 7 स्थाई पुलिस नाके लगाए गए हैं, जो निरंतर वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ 5 स्टैटिक सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं, जो निरंतर क्षेत्र का दौरा कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून की उल्लंघना नहीं करनी दी जाएगी। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान भी लगाए गए हैं। सीमा पर नियमित नजर रखी जा रही है। पैट्रोलिंग टीमें क्षेत्रों का निरंतर दौरा कर रही है।वीडियो कांफ्रैंस समीक्षा बैठक के दौरान पंजाब के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जो भी इंतजाम पंजाब सीमा में किए जाने है, वह सभी दुरूस्त होंगे। इसके साथ-साथ जो भी कार्य आपसी सहयोग के होंगे, उन्हें पूरा करवाया जाएगा। पंजाब सीमा में निरंतर पैट्रोलिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर चैकिंग के दौरान अवैध शराब पकड़ी जाती है तो उसकी संबंधित डिस्टलरी की जानकारी सांझा करें, ताकि नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, कुलदीप, डीआईओ दीपक खुराना, नायब तहसीलदार चुनाव सुभाष आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती