आज फिल्म निर्माता का हुआ निधन उम्र 50 साल..
प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्माता दिली बाबू का आज 9 सितंबर को सुबह चेन्नई में निधन हो गया। उनकी उम्र 50 साल थी। दिली बाबू की मौत रात 12:30 बजे हुई. उनके निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शरीर चेन्नई के पेरुंगलथुर स्थित उनके घर लाया गया है।दिली बाबू की प्रोडक्शन कंपनी. एक्सेस फिल्म फैक्ट्री ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट साझा किया। हमारे निर्माता और संस्थापक श्री जी. दिली बाबू का असामयिक निधन हो गया है। लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे।
Comments
Post a Comment