विधानसभा 5 अक्तूबर को होगा मतदान तथा 8 अक्तूबर होंगे नतीजे घोषित : डीसी डॉ. विवेक भारती..
कैथल, 1 सितंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं। जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार 5 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के खर्चे की अधिकत्तम सीमा 40 लाख रुपये तय की गई है। जिला में होने वाली राजनीतिक दलों की रैली इत्यादि की मोनिटरिंग के लिए वीडियो सर्विलांस टीमें गठित की गई हैं। साथ ही मैजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फ्लाईंग स्कवायड टीमें भी बनाई गई हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि जिन योग्य पात्रों ने अभी तक वोट नहीं बनवाई है, वे सभी वोट बनवा सकते हैं। लोकतंत्र के पर्व में सभी को मतदान प्रक्रिया में भागीदारी करके देश व प्रदेश के प्रति अपने फर्ज को निभाना चाहिए। मतदान करने के लिए अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि जिला का मतदान प्रतिशत बेहत्तर हो।
Comments
Post a Comment