श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी. चार लोगों की मौत. 40 घायल
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 3 दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के घूघस गांव से लगभग 30 से 35 श्रद्धालु कल रात्रि सोमवती अमावस्या पर छतरपुर जिले में स्थित तीर्थ स्थल जटाशंकर जा रहे थे। तभी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
Comments
Post a Comment