मलबे में दबने से आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायलों

लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर में तीन मंजिला हरमिलाप कांप्लेक्स शनिवार को बारिश के बीच दोपहर  भरभरा कर ढह गया। कांप्लेक्स में चार गोदाम थे. जिनमें 34 लोग काम कर रहे थे। मलबे में दबने से आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। देर रात तक राहत कार्य जारी रहा।पुलिस और दमकल की टीमों के अलावा एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है। कटर की मदद से मलबा हटाकर लोगों को निकाला जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती