मलबे में दबने से आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायलों
लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर में तीन मंजिला हरमिलाप कांप्लेक्स शनिवार को बारिश के बीच दोपहर भरभरा कर ढह गया। कांप्लेक्स में चार गोदाम थे. जिनमें 34 लोग काम कर रहे थे। मलबे में दबने से आठ लोगों की मौत हो गई और 22 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। देर रात तक राहत कार्य जारी रहा।पुलिस और दमकल की टीमों के अलावा एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है। कटर की मदद से मलबा हटाकर लोगों को निकाला जा रहा है।
Comments
Post a Comment