राशिफल 19 सितम्बर सूर्योदय : प्रात: 6.18 बजे. सूर्यास्त : सायं 6.24 बजे.

मेष.आज काम के सिलसिले में काफी भागदौड़ लग सकती है।  सितारा खर्चों वाला है. खर्चों को टाल दें. लिखत-पढ़त का कोई भी काम  न करें।
वृष.  युवाओं को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है।सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला. कारोबारी प्लानिंग प्रोग्रामिंग के साथ जुड़ी कोशिशें आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।

मिथुन. घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।पूरा यत्न तथा भागदौड़ के बावजूद सरकारी कोशिशें आगे न बढ़ सकेंगी मनोबल में टूटन का एहसास।

कर्क. आम सितारा बाधाओं-मुश्किलों वाला, इसलिए हर फ्रंट पर आपकी भागदौड़ बेकार जाएगी, मन तथा सोच पर भी नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी।

सिंह. कार्यक्षेत्र में चल रही उलझनों से राहत मिलेगी।सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को खान-पान में कम इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।

कन्या. बिजनेस को बढ़ाने के नए मौके मिलेंगे, उन्हें हाथ से न जाने दें। कारोबारी दशा संतोषजनकआप से कोई गलत काम न हो जाए।

तुला. पारिवारिक जीवन सुख-शांति से भरा रहेगा। जीवनसाथी से आपको नई खुशखबरी मिल सकती है। अकारण पैदा होने वाले  विरोध के कारण मन परेशान  रहेगा. कोई नई कोशिश भी शुरू न करें।

वृश्चिक. नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव अधिक रहेगा। युवाओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। 

धनु. जायदादी कामों के लिए ग्रह रुकावटों वाला, इसलिए जो भी यत्न करें पूरे जोर के साथ करें, मान-सम्मान को ठेस लगने का डर।

मकर.काम को लेकर मतभेद हो सकते हैं। कामकाजी साथी पूरे दिल से आपके साथ न तो सहयोग करेंगे और न ही किसी कोशिश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

कुम्भ. कोई भी कामकाजी कोशिश सहजता से और बेध्यानी से न करें, क्योंकि सितारा कामकाजी कामों में मनमर्जी की कामयाबी न देने वाला है।

मीन.कामकाजी कामों के लिए सितारा पहले जैसा, जो भी कोशिश करें, पूरी ताकत, हिम्मत से करें, मगर मन में निराशा भी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती