ब्रेकिंग न्यूज़.. 12 सितम्बर की रात पटियाला के सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल के लेबर रूम में महिला डाक्टर के साथ छेड़छाड़..

ब्रेकिंग न्यूज़.. 12 सितम्बर की रात पटियाला के सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल के लेबर रूम में महिला डाक्टर के साथ छेड़छाड़.महिला डाक्टर 12 सितम्बर की रात को लेबर रूम में ड्यूटी पर थी तो एक ई.सी.जी. टैक्नीशियन ने उसको छूआ।महिला डाक्टर ने मामले की लिखित शिकायत  की है।  राजेन्द्रा अस्पताल इकाई के प्रधान डा. अक्षय सेठ. उप-प्रधान डा. रमनदीप सिंह. उप-प्रधान डा. न्रिप जिन्दल और महासचिव डा. मिलन प्रीत ने डायरैक्टर प्रिंसीपल को पत्र लिख कर जहां दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती