देर रात डकैती डालने जा रहे बदमाशों की मथुरा पुलिस से मुठभेड़. चार गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली..
देर रात डकैती डालने जा रहे बदमाशों की मथुरा पुलिस से मुठभेड़. चार गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली.
मथुरा. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले जा रहे चार अंतरराज्यीय बदमाशों को मगोर्रा और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुखबिर से सूचना मिली थी. एसओजी प्रभारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि सौख से गोवर्धन के मध्य नहर की पटरी पर अंतरराज्यीय लुटेरे किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। मगोर्रा थाना पुलिस के साथ शुक्रवार देर रात 1:30 बजे बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभिषेक तिवारी निवासी पिंक सिटी कालोनी थाना लसूडिया जिला इंदौर, विशंभर, आकाश निवासी नगला शेरा थाना मगोर्रा और राना निवासी फ्रेंड्स नगर कालोनी महोली थाना हाईवे बताए हैं। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से अभिषेक उर्फ सोनू, विशंभर और आकाश घायल हो गए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले मेंएक व्यापारी से एक करोड़ रुपये की लूट करने जा रहे थे। छह तमंचे, चार कारतूस, दो पुलिस की वर्दी और बाइक बरामद हुए हैं..
Comments
Post a Comment