रणदीप सुरजेवाला ने कहा..

आज मैसूर में “जन-आंदोलन” !
मोदी सरकार ने फिर कर्नाटक सरकार से नफरती व दुश्मनीपूर्ण भेदभाव अपनाया है।
भाजपा व जनता दल मिल कर कांग्रेस की 5 गारंटी ख़त्म करना चाहते हैं जिनसे 5 करोड़ से अधिक ग़रीबों व ज़रूरतमंदों को हर साल ₹58,000 करोड़ सीधे उनके खातों में दिया जा रहा है। 
ये हमला श्री सिद्धारामैया पर नहीं, कर्नाटक के लोगों पर है।कांग्रेस इस षड्यंत्र का डट कर मुक़ाबला करेगी और षड्यंत्रकारियों को नाकों चने चबवा कर दम लेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती