अमर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही हम ले रहे हैं आजादी की खुली फिजां में सांस: कंवर पाल
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल महिला पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया ध्वजारोहण..
कैथल, 16 अगस्त (विकास कुमार): कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन। उन वीर सैनिकों को भी सलाम है, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अमर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली फिजां में सांस ले रहे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल पुलिस लाईन मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ध्वजारोहण करने उपरांत जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कृषि मंत्री ने शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 1857 के आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए प्रदेश सरकार अंबाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं। इसके अलावा सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग’ का गठन किया है। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतू 5 लाख रुपए तक का ऋ ण देने का निर्णय भी लिया गया है। कृषि मंत्री कंवर पाल ने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया और जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ पहुंचाया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मन मोहक प्रस्तुतियां दी गई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शानदार मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट करने वालो में जिला पुलिस पुरूष की टुकड़ी पहले, जिला पुलिस महिला की टुकड़ी दूसरे तथा एनसीसी डिविजन गर्ल्ज की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। समूची परेड़ का नेतृत्व डीएसपी ललित कुमार ने किया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाज सेवियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मंच का संचालन डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार सहोत्रा ने किया। इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, एडीसी सी.जया श्रद्धा, नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, राजपाल तंवर, सुरेश गर्ग नौच, सुरेश संधु, शक्ति सौदा, अमरजीत छाबड़ा, सीमा देवी, आदित्य भारद्वाज, बलविंद्र जांगड़ा, संगीता मैहतानी, आयशा, जिला प्रशासन की ओर से डीएमसी सुशील कुमार, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ चंद्र मोहन, डीआईओ दीपक खुराना, डीएसपी उमेद सिंह के अलावा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment