रक्षाबंधन के त्योहार पर हर घर में खास रौनक देखने को मिलती .लेकिन हेयर स्टाइल एक ऐसा फैसला

रक्षाबंधन के त्योहार पर हर घर में खास रौनक देखने को मिलती है। बहनों की बात करें, तो इस मौके पर वे अपने लुक को लेकर बेहद एक्साइटेड रहती हैं। ज्वेलरी और कपड़ों की तैयारी लेकिन हेयर स्टाइल एक ऐसा फैसला होता है, जिसे लेकर आखिरी वक्त तक हर कोई कन्फ्यूजन में रहता है। आप भी अगर इस मौके पर अपने हेयर स्टाइल से हर किसी का ध्यान खींच लेना चाहती हैं

1.रक्षाबंधन पर आप एक सिंपल बन भी बना सकती हैं। इसे आप गुलाब या फिर अपने मनपसंद फूलों से सजाकर अपने हेयर स्टाइल में चार-चांद लगा सकती हैं। फेस्टिव सीजन के हिसाब से देखें, तो यह काफी बढ़िया लुक है..

2. आप चाहे साड़ी पहनें या फिर सूट और लहंगा. ये हेयर स्टाइल आप पर बेहद खूबसूरत लगेगा और मौसी, बुआ या फिर पड़ोस की आंटी आपको देखती ही रह जाएंगी..

3. सिल्की बालों लिए कोई यूनिक हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं. तो इन्हें फुल कर्ल करना भी एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। इससे न सिर्फ आपके लुक में चार चांद लगेंगे बल्कि एक बार बनाने पर इन्हें मैनेज करने में भी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी..

4.इस रक्षाबंधन अपने अटायर के साथ अगर आपको कुछ अलग हटकर ट्राई करने का मन है, हैवी कर्ल पोनीटेल आपके इस खास दिन को बेहद शानदार बना देगा और न चाहते हुए भी कोई आपसे निगाहें हटा नहीं पाएगा..

 5.यह एक ऐसा हेयर स्टाइल है, जो किसी भी इंडियन आउटफिट के साथ खूब जंचता है। इस रक्षाबंधन आप भी अपनी ट्रेडिशनल साड़ी के साथ इस स्ट्रेट हेयर लुक को अपना सकती हैं..

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती