हुड्डा सरकार बनते ही हरियाणा में बहेगी विकास की गंगा : सुल्तान जडौला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुल्तान सिंह जडौला कांग्रेस की नीतियों का प्रचार करते हुए..
कहा : कांग्रेस सरकार बनते ही सभी घोषणाएं होगी लागू 
कैथल. 24 अगस्त (विकास कुमार) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जडौला ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में कांग्रेस की घोषणाओं का प्रचार किया और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सुल्तान जडौला का फूलों की माला डालकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता सुल्तान जडौला ने कहा कि अक्तूबर चार, बीजेपी हरियाणा की सत्ता से बाहर। प्रदेश की जनता हरियाणा से बीजेपी की विदाई और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है। चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में सरकार बनेगी और सरकार द्वारा प्रदेश हित में करवाए जाने वाले कामों का भी रोड मैप तैयार कर लिया गया है। सरकार बनते कही एक साल के भीतर लाखों पदों पर मेरिट के आधार पर पक्की नौकरियां दी जाऐगी। बुजुर्गों को 6000 रुपए पैंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को फसलों पर एमएसपी, गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट सहित आदि घोषणाएं पहली कलम से लागू की जाऐगी। हुड्डा सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी घोषणाओं को लागू करेगी और हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध व नशे से मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जागरूक जनता आगामी 1 अक्तूबर को बीजेपी के तमाम सवालों और अत्याचारों का जवाब वोट की चोट से देगी और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद का ताज चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर सजेगा। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकत्र्ता मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती