तुलसी के पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति की प्राप्ति होती.

सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी यह 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट तक रहने वाली
सनातन धर्म में कई पेड़-पौधे पूजनीय हैं, जिनका विशेष महत्व है। इनमें तुलसी का पौधा भी शामिल है। इसमें धन की देवी मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है। अगर आप जीवन में किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो पुत्रदा एकादशी पर ज्योतिष शास्त्र में वर्णित तुलसी के उपाय जरूर करें। इन उपाय से साधक को करियर और कारोबार में सफलता मिलेगी।सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ हो रही है। वहीं, यह तिथि 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट तक रहने वाली है। ऐसे में सावन माह में पुत्रदा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 को किया जाएगा।यदि आप भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी पर स्नान-ध्यान के बाद पूजा करें। इस दौरान कच्चे दूध में केसर और तुलसी दल मिलाकर विधिपूर्वक श्रीहरि का अभिषेक करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से साधक के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही आर्थिक तंगी भी दूर होती है।दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए पुत्रदा एकादशी पर तुलसी माता को लाल चुनरी जरूर अर्पित करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। माना जाता है कि इस उपाय को सच्चे मन से करने से साधक को आर्थिक समस्या से मुक्ति मिलती है और दांपत्य जीवन में भी प्रेम बना रहता है।करियर और कारोबार में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु को अखंडित चावल से बनी खीर का भोग लगाएं और इसमें तुलसी के पत्ते शामिल करें। इस उपाय को करने से साधक को सभी कार्यों में सफलता मिलती है
मां तुलसी का पूजन मंत्र

तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।

धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।

लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।

तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती