कैथल की तिरंगा यात्रा होगी ऐतिहासिक, उमडेगा जन सैलाब : लीला राम

कैथल की तिरंगा यात्रा होगी ऐतिहासिक, उमडेगा जन सैलाब : लीला राम

हजारों की संख्या में ट्रैक्टर और गाडियां यात्रा में होंगी शामिल : लीला राम

हल्का का हर नागरिक करेगा तिंरगा यात्रा को सहयोग : लीला राम
कैथल विधायक भाई लीलाराम ने तिरंगा यात्रा की तैयारी के लिए हल्का कैथल के गांव दीवाल, सजुमा , गुहना , पाड़ला , गदली मानस , बाबा लदाना , बुड्ढा खेड़ा और सांगन गांव के दौरे किए । लीलाराम ने बताया कि पहले तिरंगा रैली की तारीख 12 अगस्त को निश्चित हुई थी लेकिन उसके बाद किन्हीं कारणों से अब 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा कैथल शहर में निकाली जाएगी । जिसमें हल्का कैथल के सभी भाई और बहन सहभागी बनेंगे। विधायक लीलाराम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश दिन रात प्रगति प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है । विधायक लीलाराम ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर देशवासी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है । क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अगस्त महीने में हर साल पूरे देश के अंदर तिरंगा यात्राएं निकलती है । जिसका मकसद है कि जिन वीर सेनानियों ने देश के लिए कुर्बानी दी, बलिदान दिया हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम भी उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करें । क्योंकि हमारे देश के अंदर ऐसे ऐसे योद्धा हुए हैं जिनका इतिहास में भी कहीं नाम नहीं आता । हमें अगस्त के इस महीने में पावन पवित्र त्यौहार 15 अगस्त पर उन सबको याद करना चाहिए । उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।लीलाराम ने कहा कि तिरंगा यात्रा में कैथल हल्के की पूरी जनता सहभागी बनेगी और सभी को देश के प्रति समर्पण और प्रेम भाव दिखाने का मौका मिलेगा । हलके के कई गांव का दौरा करने के बाद विधायक ने कहा कि लोगों का जोश देखकर के लग रहा है कि हजारों की संख्या में ट्रैक्टर , गाडियां और मोटरसाइकिल लेकर लोग आएंगे और तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे । लीला राम ने हलके के सभी ग्राम वासियों से अपील भी कि आप सभी भी इस तिरंगा उत्सव में शामिल होकर के देश के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें । इस मौके पर उनके साथ मंडल अध्यक्ष संजीव कांगड़ा, दीवाल सरपंच बलवीर, पूर्व सरपंच शमशेर राठी, सोमनाथ कंबोज सरपंच , अनिल सैनी सजुमा सरपंच, बिट्टू गुहना वाल्मीकि सरपंच, लोकेंद्र मानस, हरेंद्र मानस , बंसीलाल, विनोद सांगण चेयरमैन ब्लॉक समिति, कुशलपाल सैन, चांदी राम, राजू मानस, अजायब गिरी, चिन्नी बाबा लदाना, हुक्म चंद सैनी, सोमदत्त शर्मा, जोगिंद्र गुहना वाल्मीकि, रामानंद शर्मा भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती