सर्वसम्मति से गांववासियों व पंचायत ने चौक का तिरंगा चौक नाम किया घोषित..
गांव फरल में गांववासियों ने एकजुट होकर चौक पर फहराया तिरंगा..
ठाकुर गुणी प्रकाश की अगुवाई में गांववासी तिरंगा चौक बाबत सीएम को देंगे मांग पत्र ..
कैथल, 16 अगस्त (विकास कुमार): गांव फरल मेें आजादी पर्व 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर गांव फरल में चौक पर तिरंगा झंडा फहराया और शहीदों की शहादत को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। गांववासियों ने सर्वसम्मति से चौक को तिरंगा चौक घोषित करने का ऐलान किया। जानकारी देते हुए भाकियू मान गुट हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एम.एस.पी. कमेटी के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश ने बताया कि गांव में गांववासियों ने चौक पर तिरंगा लहराने के साथ सर्वसम्मति से चौक को तिरंगा चौक घोषित कर दिया है। इसके लिए पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर उनकी अध्यक्षता में गांव के गण्यमान्य लोगों सहित पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेगा और चौक प्रस्ताव पास कर मांग पत्र सौपेंगा। उन्होंने बताया कि आज हम सभी तिरंगा चौक स्थापित कर गर्व महसूस कर रहे है और आजादी उत्सव पर गांव की सब बड़ी आदरणीय बुजुर्ग तीन महिलाओं की चांदी के सिक्के देकर सम्मानित किया गया। आजादी पर्व मिलजुलकर मनाने पर सभी गांववासियों को बधाई देते हुए ठाकुर गुणीप्रकाश ने कहा कि हमें शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और सदैव देश सेवा के प्रति तैयार रहना चाहिए। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव राणा फरल, जिला पार्षद मुनीष शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह, काका राणा, पवन शर्मा, लीला राणा, शिबू राणा, श्रीपाल शर्मा, विक्की राणा, किरणपाल राणा सहित गांव के अनेकों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment