बांग्लादेश में बने मंत्री उखाड़ फेंकी थी शेख हसीना की सत्ता.

 ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का जिम्मा संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। यूनुस ने 27 विभाग अपने पास रखे हैं। इनमें रक्षा विभाग भी शामिल है। मोहम्मद तौहीद हुसैन को विदेश मंत्री बनाया गया है। शेख हसीना की सत्ता हिलाने वाले छात्र नेता एम नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को मंत्री बनाया गया. पूर्व विदेश सचिव हुसैन को विदेश मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन को गृह मंत्रालय का जिम्मेदारी दी गई है। बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर सलाहुद्दीन अहमद वित्त और योजना मंत्रालय देखेंगे। पूर्व अटॉर्नी जनरल एएफ हसन आरिफ स्थानीय सरकार के प्रमुख होंगे।अंतरिम मंत्रिमंडल में स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के एम नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को जगह मिली है।आसिफ महमूद की पहचान छात्र आंदोलन के दूसरे बड़े नेता के रूप में है।  आंदोलन के समन्वयक हैं। ढाका यूनिवर्सिटी से लैंग्वेज स्टडीज से पढ़ाई की।कोमिला के रहने वाले हैं।


Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती