नरवाना और उचाना के लोग कैथल में मांग रहे वोट : कैथल की जनता प्लाट कब्जा धारियों को हराने का काम करेगी : लीला राम
कैथल के स्वाभिमानी लोग वोट की चोट से लेंगे अपमान का बदला
20 साल बाद भी सुरजेवाला को नहीं कैथल के लोगों पर विश्वास..
कैथल की जनता प्लाट कब्जा धारियों को हराने का काम करेगी..
कैथल: विधायक लीलाराम ने कार्यकर्ताओं से अपने निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला को कैथल के लोगों पर 20 साल के बाद भी विश्वास नहीं है। क्योंकि उनके वोट मांगने के लिए नरवाना और उचाना के लोग कैथल में आ चुके हैं । विधायक लीलाराम ने कहा कि यह कैथल के लोगों का अपमान है कि उनके वोट मांगने के लिए दूसरे जिले के लोग आते हैं। जो कैथल के लोगों को जानते तक नहीं है। ये कैथल के लोगों को बहकाने का डरानेका काम कर सुरजेवाला के लिए वोट मांगने का काम करते हैं। विधायक ने बताया कि कैथल के स्वाभिमानी लोग ऐसे व्यक्तियों को अच्छी प्रकार से समझ चुके हैं जान चुके हैं । क्योंकि यह स्वार्थी किस्म के लोग हैं जब इनको कुछ लेना होता है तो यह चापलूसी करते हैं पांव पडते हैं और चाय के बहाने घरों में प्रवेश करते हैं । लेकिन जब यह सत्ता में आते हैं तो कैथल के लोगों को अपमानित करने का काम करते हैं । विधायक ने कहा कि ऐसे लोगों की हमें अच्छी तरह से पहचान करके उनका मान सम्मान करना है । उनको चाय पिलाकर अतिथि सत्कार करना है लेकिन वोट की चोट कहा मारनी है ये कैथल के लोगों को अच्छी प्रकार से पता है। लीलाराम ने कहा कि कैथल के लोग ऐसे बहरूपियों को अच्छी प्रकार से समझते और जानते हैं । और इनकी असलियत भी जान चुके हैं ।आने वाले विधानसभा चुनाव में कैथल की जनता कैथल के किसी भी बेटे को जो कमल का फूल लेकर के चुनाव मैदान में आएगा उनको जितवाने का काम करेगी । क्योंकि अपने-अपने होते हैं पराए पराए होते हैं । यह बात कैथल के लोग अच्छी प्रकार से जान चुके हैं समझ चुके हैं । जिसका परिणाम कैथल के लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में देने वाले हैं । लीला राम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कैथल की जनता कब्जा धारियों को हराने का करेगी। इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन , नरेश मित्तल, विक्की शर्मा प्रधान ब्रह्मण धर्मशाला, अशोक भारती, पंकज गुप्ता, विकास कठवाड़, सत्तू कठवाड़, कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे
Comments
Post a Comment