प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर रखा हाथ. कई मिनट तक बातचीत की ऐसी रही राष्ट्रपति जेलेंस्की सेमोदी की मुलाकात..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रेल फोर्स वन ट्रेन से सफर करते हुए कीव पहुंचे। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ 7 घंटे ही कीव में रहेंगे। कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की। वहीं प्रधानमंत्री ने युद्ध के दौरान मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने लोगों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए। 30 से अधिक वर्षों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
Comments
Post a Comment