राजनीति के साथ-साथ सामजिक हित में भी रहा है सराहनीय योगदान : विधायक लीला राम
ओम प्रकाश जिंदल के 94 वें जन्म दिवस पर विधायक लीला राम ने किए पुष्प अर्पित
कैथल, 7 अगस्त. विधायक लीला राम ने बुधवार को ओम प्रकाश जिंदल के 94 वें जन्म दिवस पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की और उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश जिंदल भारत के इस्पात उद्योग के एक बड़े कारोबारी एवं राजनीतिज्ञ थे। वे जिंदल समूह के संस्थापक थे तथा हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रहे हैं और 11वीं लोकसभा के सदस्य भी रहे। उनका राजनीति के साथ-साथ सामाजिक हित में सराहनीय योगदान रहा है। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, नवनीत गोयल, मुकेश जैन, कृष्ण बंसल, सोमदत्त शर्मा, राजीव शर्मा, नसीब ककहेड़ी, जय भगवान शर्मा, जसविंद्र सिंह, महल सिंह, बलजीत, आदित्य भारद्वाज, मंगत राम, नन्नू राम, पवन कसाना, पवन डोहर, रामकुमार नैन, कुशलपाल, हरपाल शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, जयदीप रंगा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment