विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे कुलदीप बिश्नोई बोले- मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं.
कुलदीप बिश्नोई विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बिश्नोई ने कहा कि मैं विधायक इसलिए नहीं बनना चाहता क्योंकि मेरा कद अब बड़ा है। मैं किसी अधिकारी के दफ्तर में फाइल लेकर नहीं जा सकता। यह मेरा घमंड नहीं बल्कि मेरा स्वाभिमान है। उन्होंने कहा है कि वह भाजपा में आने के बाद भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।कुलदीप ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में गलत टिकट बांटे। मैंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस बारे में अवगत करवाया था। अगर सही टिकट दिए होते तो भाजपा और ज्यादा सीटें जितती।कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि खट्टर के बयान का काफी असर हुआ। इसका जबरदस्त नुकसान हुआ।
Comments
Post a Comment