कल किसानों को बड़ी सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी..
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह कल 11 बजे नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि एवं अनुसंधान संस्थान जाएंगे। जहां से वो ज्यादा उपज देने वाली, 109 से ज्यादा फसलों की किस्में जारी करेंगे, जो न सिर्फ जलवायु अनुकूल होंगे बल्की बायोफोर्टिफाइड किस्म के भी होंगे।प्रधानमंत्री द्वारा जारी की जाने वाली इन 109 किस्मों में 61 अलग-अलग फसलें शामिल हैं। इनमें से 34 किस्में फील्ड क्रॉप्स की हैं और 27 किस्में बागवानी फसलों की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किसानों की आय में होगी वृद्धि
Comments
Post a Comment