किसान वोट की ताकत से सरकार को चुनाव में सिखाऐगा सबक : राजीव आर्य
कैथल. 24 अगस्त (विकास कुमार): युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राजीव आर्य ढांड ने कहा कि उपलब्धियों के बावजूद एक ऐसा क्षेत्र भी है जो आज भी विकास की दौड़ में कहीं पीछे रह गया है। खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण रोजगार जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कृषि क्षेत्र आज भी उस स्थिति में नहीं पहुंच पाया है जिसे संतोषजनक माना जा सके। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ है कि कृषि पर निर्भर देश के करोड़ों लोग आज भी बेहद अभावों में जीवन जीने को विवश हैं और कई बार ये कृषि के माध्यम से अपनी बुनियादी जरूरतें भी नहीं पूरी कर पाते हैं। कस्बे में किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता राजीव आर्य ढांड ने कहा कि भारतीय कृषि के अपर्याप्त विकास के मूल में कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें दूर किये बिना कृषि का विकास संभव नहीं है। आज किसान सडक़ों पर बैठे हैं और सरकार किसानों व मजदूरों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अब किसान व मज़दूर अपनी वोट की चोट से सरकार को अपना विरोध जाहिर करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान 10 सालों से भाजपा सरकार में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन सरकार किसानों के जख्मों पर निरंतर नमक छिडक़ने का काम कर रही है। किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है। सरकार एक साजिश के तहत फसलों की खरीद एमएसपी पर करने की घोषणा कर रही है, लेकिन एमएसपी पर कानून बनाने से भाग रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सरकार सिर्फ किसानों को गुमराह करने के लिए ऐसी झूठी घोषणाएं कर रही है। युवा भाकियू प्रदेशाध्यक्ष राजीव आर्य ने कहा कि किसान अपने हकों व मांगों को लेकर जागरूक हो चुका है कि सरकार के किसी बहकावे में नहीं आऐगा। किसान अपनी वोट की ताकत से किसान विरोधी भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगा। इस मौके पर कई किसान मौजूद थे।
Comments
Post a Comment