गुरुवार को मैट पर अपनी आंखों पर हाथ रखकर आंसू छुपा रही हैं पहलवान विनेश फोगाट..

 पहलवान विनेश फोगाट विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्‍पोर्ट्स में सिल्‍वर मेडल पाने की अपील भी की. लेकिन बुधवार को उनकी अपील खारिज कर दी गई। इस फैसले के बाद विनेश फोगाट जोरदार झटका लगा।विनेश फोगाट ने गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट करके ओलंपिक्‍स 2024 में सिल्‍वर मेडल नहीं मिलने का गम शेयर किया है। विनेश फोगाट ने एक फोटो पोस्‍ट की, जिसमें वह मैट पर अपनी आंखों पर हाथ रखकर आंसू छुपा रही हैं।विनेश फोगाट ने इस पोस्‍ट पर कोई कैप्‍शन नहीं लिखा है। उन्‍होंने इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जताई है। विनेश फोगाट के पोस्‍ट पर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस  कुरैशी ने तुरंत कमेंट किया और लोगों की वाह-वाही लूटी।  कुरैशी ने कमेंट बॉक्‍स में लिख.आप हमारी पवित्र गोल्‍ड चैंपियन हो।  कुरैशी के कमेंट को फैंस की जमकर सराहना मिल रही है।भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा नें विनेश का हौसला बढ़ाते हुए कमेंट किया आप हम सभी के लिए प्रेरणा हैं दीदी।  आप  का दर्द पूरा देश समझ रहा है। पीटी उषा ने विनेश फोगाट की अपील खारिज होने पर हैरानी जताई थी। विनेश फोगाट के परिवार वालें भी सीएएस के फैसले से निराश हैं.

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती