युवा शक्ति ने अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हुंकार भर ली है.रणदीप सुरजेवाला
"हेल्पिंग हैंड हरियाणा" द्वारा कैथल में आयोजित युवा परिवर्तन सम्मेलन में पहुँचकर युवा साथियों से वार्तालाप की और भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीतियों को उजागर किया।
भाजपा सरकार ने SC-BC का सबप्लान खत्म कर दिया,
पूरे देश में बेरोजगारी में हरियाणा नंबर 1 पर है,
सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है, सरकारी महकमों में लाखों पद खाली पड़े हैं।
युवाओं की आवाज को भाजपा सरकार द्वारा कुचला जा रहा है, उन्हें दबाया जा रहा है।
युवा शक्ति ने अब भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हुंकार भर ली है, भाजपा को सत्ता से बाहर करने का इरादा कर लिया है क्योंकि
युवा नाम है राष्ट्र के निर्माण का, युवा नाम है प्रदेश के निर्माण का।
क्योंकि युवा शक्ति के बगैर ना ये देश चल सकता है, न ये प्रदेश चल सकता है और न ही समाज आगे बढ़ सकता है।
Comments
Post a Comment