देर रात या फिर शनिवार की सुबह सिसोदिया जेल से बाहर आ जाएं..
पूर्व उपमुख्यमंत्री की रिहाई की चर्चा तेज हो गई है। संभावना है कि आज शाम तक रिहाई हो जाए, लेकिन इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बाद सिसोदिया को ट्रायल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।ट्रायल कोर्ट के समक्ष बेल-बांड भरा जाएगा और इसके बाद रिलीज आर्डर जारी करेगा। ऑर्डर जारी होने के बाद तिहाड़ जेल में रिहाई होगी। संभावना है कि आज शाम तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाए और देर रात या फिर शनिवार की सुबह मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ जाएं।सुप्रीम कोर्ट से आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग व भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिलने के बाद अब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की रिहाई की चर्चा तेज हो गई है।
Comments
Post a Comment