हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने के लिए बीजेपी ने आयोग को लिखा पत्र..चुनाव से पहले ही बीजेपी हार स्वीकार कर रही है : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी ने इलेक्शन की तारीख में बदलाव करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अन्य राजनीतिक दलों के परामर्श से यह निर्णय लिया। इसके बाद ही चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिससे वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके। क्योंकि इस बीच लगातार छुट्टियां हैं, इसलिए ये पत्र लिखा है ताकि वोट प्रतिशत कम न हो। उन्होंने कहा कि 28 सिंतबर से लगातार 5 दिनों की छुट्टी पड़ रही है। लोग छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जा सकते हैं। इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी अपना हार स्वीकार कर रही है।भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव की घोषणा हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। इसका मतलब है कि बीजेपी चुनाव टालना चाहती है.
Comments
Post a Comment