वक्फ बोर्ड पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. आम लोगों के हित में बिल लाना जरूरी. मंत्री किरेन रिजिजू..
वक्फ बोर्ड पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. आम लोगों के हित में बिल लाना जरूरी. मंत्री किरेन रिजिजू..
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वक्फ बोर्ड विधेयक पेश किया गया..
इस कदम से विपक्ष को आपत्ति है..
नई दिल्ली 08 अगस्त. संसद में आज संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ बिल पेश कर दिया है. इस पर कांग्रेस और सपा के सांसंदों ने आपत्ति की है.वक्फ बोर्ड पर माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. आम लोगों के हित में बिल लाना जरूरी. संसद में बोले रिजिजू.मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने संसद में पेश वक्फ बिल का स्वागत करते हुए कहा कि नई चुनौतियों के साथ नए कानून की आवश्यकता होती है.मियां अल्ताफ अहमद ने हिंदुस्तान को अगर पूरी दुनिया में जाना जाता है तो सेक्युलरिज्म के लिए जाना जाता है. आप इस तरह का बिल लाकर देश की इमेज खराब कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी के सांसद मिधुन रेड्डी ने बिल का विरोध किया और कहा कि हम ओवैसी की चिंताओं से सहमत हैं.इमरान मसूद ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि संविधान की धज्जियां इस बिल में उड़ाने का काम किया जा रहा है.अखिलेश यादव ने कहा कि ये बिल जो इंट्रोड्यूस हो रहा है, बहुत सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने नियम 72 (2) के तहत बिल पेश किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि ये संविधान की मूल भावना पर हमला है.ये हमारे मजहब में दखलअंदाजी रामपुर से सपा सांसद बोले
Comments
Post a Comment