हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा.दुष्यंत चौटाला
जींद. जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में अभी कोई गठबंधन नहीं है। गुरवार को जींद में अपने कार्यालय में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं उचाना से विधायक दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।वहीं. फतेहाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने भी कहा कि जजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं होगा।उन्होंने कहा कि आप के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से दी गई गारंटियों को हरियाणा की जनता तक पहुंचाएंगे।
Comments
Post a Comment