चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की जनता के सच्चे हितैषी : श्याम सुंदर कौल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सरपंच श्याम सुंदर कौल ग्रामीणों से रू-ब-रू होते हुए..
कैथल. 24 अगस्त (विकास कुमार) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास समर्थक पूर्व सरपंच श्याम सुंदर कौल ने कहा कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का शंखनाद हो चुका है और जनता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में हरियाणा प्रदेश की कमान सौंपने का ऐलान कर चुकी है। पूर्व सरपंच श्याम सुंदर कौल हलके के गांवों में कांग्रेस की नीतियों का प्रचार कर ग्रामीणों से रू-ब-रू हो रहे थे। यहां बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर कौल ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार सत्ता हाथों से जाते देख जनता को गुमराह करने के लिए लगातार झूठी घोषणाएं कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के किसी बहकावे में नहीं आऐगी। एक अक्तूबर को जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट कर हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हुड्डा ही हरियाणा की जनता के सच्चे हितैषी है जो सडक़ से लेकर विधानसभा तक जनता के हितों की आवाज को बुलंद कर रहे है। हुड्डा की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। कांग्रेस की सभी घोषणाएं सरकार बनते ही लागू होगी। कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर कौल ने कहा कि भाजपा के राज करने के दिन हवा हो चुके है और सरकार के खिलाफ हर वर्ग सडक़ों पर उतरा हुआ है। सरकार के प्रति हर वर्ग में भारी रोष है। इस मौके पर उनके साथ कई ग्रामीण मौजूद थे।
Good
ReplyDelete