नए ग्रुप-डी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग के बाद पुनः नियुक्त हो सकेंगे एचकेआरएनएल या आउटसोर्स कर्मचारी
चंडीगढ़, 8 अगस्त: हरियाणा सरकार ने कॉमन कैडर ग्रुप-डी के नए कर्मचारियों के भर्ती होने के परिणामस्वरूप उस पद के समक्ष पहले से लगे एचकेआरएनएल या आउटसोर्स कर्मचारियों को किसी अन्य उपयुक्त रिक्त पद पर फिर से नियुक्त करने के लिए सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को अधिकृत किया है।मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार ने विज्ञापन संख्या 01/2023 के समक्ष नए भर्ती हुए कॉमन कैडर ग्रुप-डी कर्मचारियों को जिले/पद आवंटित करने का निर्णय लिया है। ऐसे में यदि ग्रुप-डी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग के कारण किसी एचकेआरएनएल या आउटसोर्स कर्मचारी को हटाया जाता है, तो विभागाध्यक्ष को ऐसे कर्मचारी को किसी अन्य उपयुक्त पद पर ज्वाइन करवाने की अनुमति होगी।
Comments
Post a Comment