चुनाव आयोग की सभी हिदायतों का शत-प्रतिशत किया जाए पालन--चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न करवाने के लिए जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करें सभी अधिकारी : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती


 जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत ली अधिकारियों की बैठक--दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

कैथल, 17 अगस्त :  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने गत 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें टीम वर्क के साथ कार्य करें। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी जिला में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाएं। सार्वजनिक स्थलों से विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री व राजनीतिक गतिविधियों से संबंधित इश्तिहार आयोग द्वारा निर्धारित की गई अवधि के दौरान  हटा दिए जाएं। कोई भी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति चुनाव से संबंधित प्रचार सामग्री किसी सरकारी भवन अथवा निजी भवन की दीवारों पर बिना अनुमति नहीं लगा सकेगा। उन्होंने सीटीएम को निर्देश दिए कि चुनाव में विभिन्न कार्यों के लिए टीमें बनाई जाए, उनके नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें और मैनपॉवर का सही इस्तेमाल करें। अबकी बार चुनाव से संबंधित कार्यों की निगरानी चंडीगढ़ मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर विभिन्न एप्स के माध्यम से होगी। चुनाव से संबंधित जो भी रिपोर्ट जिस भी संबंधित विभाग से मांगी जाए, उसे निर्धारित प्रोफार्मा अनुसार समयबद्ध भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता का अभियान चलाया जाए और जो यूवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, वो अपना वोट अवश्य बनवाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत मंगलवार 1 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा शुक्रवार 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएमसी सुशील कुमार, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला डीआईओ दीपक खुराना, कार्यकारी अभियंता सतपाल, वरूण कंसल, प्रशांत ग्रोवर, ईओ कुलदीप मलिक, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।    

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती