रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया खालिदा जिया . लोगों से की शांति की अपील
ढाका। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया।खालिदा ने नयापल्टन में बीएनपी की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का पुनर्निर्माण क्रोध या बदले से नहीं बल्कि प्यार और शांति से होगा। उन्होंने बुधवार को देशवासियों को धन्यवाद दिया।वीडियो लिंक के माध्यम से दिए गए अपने भाषण में 79 वर्षीय जिया ने शांति की अपील की। जिया ने उन लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके लिए संघर्ष किया तथा कारावास से उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment