हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का ब्यान .
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हरियाणा का इंतजार पूरा होने जा रहा है..
जनता के जनमत से विश्वासघात करके बनी भाजपा सरकार ने, शकुनी के चौसर की तरह फांस कर हरियाणा को चौतरफ़ा चौपट करने का पाप किया है भाजपा के डबल इंजन ने एक तरफ हरियाणा के किसानों को अपने खेत खलिहान छोड़कर बार-बार न्याय की गुहार लिए, दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक देने को मजबूर किया...
तो दूसरी तरफ लाठी-डंडे, कील-कांटे से लैस अपने सारे क्रूर तंत्र को झोंककर, हर दिन धरती पुत्रों की आवाज़ दबाने, आंदोलन का दमन करने और साजिशें रचने पूरी ताकत लगा दी !मगर जिनका DNA ही किसान विरोधी है, उन्होंने किसानों की शहादत के बाद भी MSP पर धोखा ही दिया ! वहीं हरियाणा के नौजवानों से सेना में जाने का सपना छीन कर, उन्हें बेरोजगारी के "अग्निपथ" पर धकेल दिया और मोदी जी के चहेते, भाजपा के नेता बृजभूषण शरण सिंह के अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती हरियाणा की पहलवान बेटियों को दिल्ली पूलिस से सड़कों पर घसीटवाया और पिटवाया! नकल माफियाओं और पेपर लीक के सरगनाओं का आतंक ऐसा कि हरियाणा में एक भी भर्ती परीक्षा ठीक से होना मुश्किल रहा !भाजपा-जजपा की "पर्ची और खर्ची" वाली सरकार ने भर्ती के नाम पर युवाओं को सिर्फ धोखा दिया और जमकर उगाही की !जो हरियाणा समृद्धि की पहचान रहा, उसे भाजपा-जजपा की सरकार ने अपराधियों का अड्डा बना दिया ! आए दिन अपराध की घटनाएं हरियाणा के हर इलाके से सुर्खियां बनती रहीं !हरियाणा की जनता ने अब भाजपा के पर्दे के पीछे का छुपा खेल"भी समझ लिया ! इस बार सारा हिसाब बराबर होगा !हरियाणा की जनता अब भाजपा के हर धोखे, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार का जवाब देने जा रही है।अब कांग्रेस का हाथऔर हरियाणा का साथ मिलकर, प्रदेश को फिर से उन्नति और खुशहाली के पथ पर लेकर जाने को तैयार है !
1 अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर के नतीजों का इंतज़ार है..
अबकी बार हरियाणा में आ रही, फिर से कांग्रेस की सरकार है ।
Comments
Post a Comment