सभी एफएसटी, एसएसटी विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर रखे पैनी नजर--दूसरे राज्यों की सीमा से लगते नाकों पर हो पूरी जांच पड़ताल:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती.
विधानसभा चुनाव को लेकर 12 एफएसटी और 26 एसएसटी टीमें और 4 वीवीटी टीम गठित..
कैथल, 24 अगस्त:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि सभी एफएसटी, एसएसटी टीमें विधानसभा क्षेत्रों में निरंतर पैनी नजर रखें। अगर कहीं पर भी अवैध रूप से धन, नशीले पदार्थों की आवाजाही की सूचना मिलती है तो तुरंत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। सीज किए गए सभी सामानों की विस्तृत रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ जिला स्तरीय कमेटी को भी तुरंत सूचना दें।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती लघु सचिवालय स्थित सभागार में एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी की टीमों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बता दें कि जिला की चारों विधानसभाओं गुहला, कलायत, कैथल एवं पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 फ्लाईंग स्कवायड टीम (एफएसटी) टीम, 26 स्टेटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) तथा 4 वीडियो व्यूविंग टीम (वीवीटी) बनाई गई हैं। इन टीमों को अलग-अलग क्षेत्र दिया गया है। इन टीमों के सदस्यों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे।डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन जैसे कि अवैध प्रचार सामग्री, पैसे व वस्तु का वितरण, मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन, आदि विषयों पर अपनी पैनी नजर रखें। फ्लाईंग स्कवायड टीम एप और कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं स्टेटिक सर्विलेंस टीम निर्धारित नाकों पर वाहनों की निरंतर चैकिंग करते रहें, ताकि अवैध धन, शराब आदि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक न ले जाई सके। किसी भी प्रकार संदिग्ध प्रकार की बरामदगी होने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगी।इस मौके पर एसडीएम अजय सिंह, कृष्ण कुमार, सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, ट्रेनिंग आईएएस अंकिता पुवार, डीआरओ चंद्र मोहन, डीईटीसी सीमा बिडलान, तहसीलदार रविंद्र हुड्डा व दिनेश कुमार सहित एफएसटी, एसएसटी, वीवीटी में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रैली एवं जनसभाओं पर रहेगी वीडियो सर्विलांस टीम की नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 4-4 वीडियो सर्विलांस टीम(वीएसटी) तथा एक-एक वीडियो व्यूइंग टीम (वीवीटी) बनाई गई हैं। वीएसटी टीम संबंधित क्षेत्र में आयोजित होनेवाली रैली एवं जनसभा पर नजर रखेगी। वहीं, हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक अकाउंट टीम भी गठित की जा चुकी हैं। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का लेखा जोखा रखेगी। सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए असिसटेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर को भी तैनात किया गया है।
Comments
Post a Comment