उत्तराखंड की धर्मनगरी में किराने की दुकान में हथियारबंद बदमाशों ने की लाखों की लूट..
उत्तराखंड की धर्मनगरी में हैरान करने देने वाला सामने आया है। इसमें एक किराने की दुकान पर 4 बेखौफ बदमाशों ने लाखों की लूट की। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पंजनहेड़ी गांव में एक किराने की दुकान में बीती रात करीब सवा 9 बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर तमंचा तान लिया और उसके गल्ले से कैश निकालना शुरू कर दिया। इसी के साथ आरोपियों ने दुकानदार के गले से सोने की चैन भी छीन ली और मौके से फरार हो गए । इस पूरी घटना की वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।कनखल थाना प्रभारी ने बताया कि पंजनहेड़ी गांव में किराने की दुकान में करीब 5 लाख रुपए की लूट की सूचना प्राप्त हुई थी।
Comments
Post a Comment