नशा जागरूकता मुहिम तहत आमजन को नशा ना करने बारे किया जागरूक

कैथल, 10 अगस्त : कैथल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों से जोडऩे के लिए खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है। नशा जागरूकता टीम में शामिल एसआई कर्मबीर सिंह, एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही रीतु तथा होमगार्ड शमशेर सिंह की टीम गांव गांव जाकर आमजन को जागरूक कर रही है। अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम द्वारा पूंडरी, मूंदड़ी, पाई, बरसाना, हजवाना, किसान भवन पूंडरी, फतेहपुर, राजौंद व मंडवाल में आमजन को जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का है। पुलिस टीम द्वारा अपील की गई कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना डायल 112 या एंटी नारकोटिक सैल कैथल के नंबर 9254049337 पर पुलिस विभाग को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाऐगा। इसके साथ-साथ यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के नशे का आदी है और नशा छोडना चाहता है तो वह भी सरकारी अस्पताल कैथल में दवाई लेकर नशा छोड़ सकता है। ऐसे व्यक्ति की पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आज का राशिफल : तारीख 26, सूर्योदय : प्रात: 5.49 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.18 बजे

देश की सबसे बड़ी खबरें.. 2 अगस्त

डॉक्टर और सरकार के बीच बैठक हुई ख़तम नहीं बनी कोई सहमती