सीएससी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर उससे दो लाख 79 हजार लूट कर फरार हो गए.
झारखंड गिरिडीह के ज़िले में सरिया थाना इलाके के खेडुआ नदी के समीप सोमवार को 2 बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएससी संचालक को दिनदहाड़े गोली मारकर उससे दो लाख 79 हजार लूट कर फरार हो गए। अपने केंद्र से 2 लाख 79 लेकर बाइक से सरिया बैंक जमा करने जा रहा था।एक बाइक में 2 नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर उसके पास में रखे 2 लाख 79 हजार से भरा बैग लूट लिया।सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव पर गोली भी चला दिया जिससे गोली आरपार हो गई जबकि पैसे से भरा बैग लूटने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। महेंद्र मंडल ने जब सड़क पर खून से लथपथ सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को देखा तो वह सरिया के देवकी हॉस्पिटल लेकर गया। जानकारी मिलते ही उधर, घटना के बाद से एसडीपीओ धनंजय राम और सरिया पुलिस भी अपराधियों को दबोचने में जुट गई है।
Comments
Post a Comment