गुरुवार आरा में हाईवे पर रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत..
भोजपुर जिले के गजराजगंज आरा. बक्सर हाईवो पर गुरुवार करीब पांच बजे भीषण हादसा हो गया। कार रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि,तीन लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के हैं। मूल रूप से अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के निवासी हैं। वर्तमान में पटना के दानापुर में रहते थे ।गुरुवार की सुबह सभी लोग विंध्याचल से दर्शन कर वापस पटना लौट रहे थे।जिसमें भूप नारायण पाठक उनकी पत्नी रेणु देवी एवं पुत्र विपुल पाठक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।उनकी पुत्री अर्पिता एवं पोता हर्ष इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया। गाड़ी पर सवार उनकी बहू मधु देवी एवं पोती बेली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए।
Comments
Post a Comment