बिहार में 50 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद एक गिरफ्तार..
बिहार में बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 50 लाख रुपए की शराब बरामद की है। ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। शराब की कीमत 50 लाख रुपए से भी ज्यादा बताया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि शराब की खेप ले जाई जा रही है। पुलिस ने बनगांव गांव के समीप भूसा लदे एक ट्रक को रूकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक चालक पुलिस वाहन को देख तेजी से ट्रक लेकर भागने लगा। लेकिन पटना उत्पाद विभाग की टीम के सहयोग से ट्रक को जब्त कर लिया गया। तलाशी के दौरान भूसे के अंदर छिपाकर रखी गई 6147 लीटर शराब बरामद की गई। मौके से ट्रक चालक पंजाब निवासी सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब पंजाब से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी।
Comments
Post a Comment