राजस्थान के जोधपुर में लूणी नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत..
राजस्थान:जोधपुर में लूणी नदी में शुक्रवार दोपहर को तीन युवक डूब गए। पुलिस के अनुसार शिकारपुरा के ये तीनों युवक लूणी नदी गए थे नदी में नहाने लगे वे पानी में डूब गए। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शव नदी के बाहर निकले। इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जोधपुर में लूणी नदी में डूबने से तीन युवकों की मृत्यु बेहद दुखी करने वाली है। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना की। पुलिस के अनुसार शिकारपुरा के ये तीनों युवक पानी में डूब गए।
Comments
Post a Comment