महिला की मौत के 3 दिन बाद उसके 5 साल के बेटे ने अपने पिता पर लगाया हत्या का आरोप.
.गाजियाबाद जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। महिला की मौत के 3 दिन बाद उसके 5 साल के बेटे ने अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाया। बेटे बताया कि रात को पापा ने अम्मी को पीटा था। पापा ने अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर उसके ऊपर बैठ गए थे.जिससे उनकी मौत हो गई।19 अगस्त की रात को शाहनवाज ने रुखसार की हत्या कर दी थी. लेकिन ससुराल वालों ने बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है। जिसके बाद रुखसार को दफना दिया गया। एसीपी नरेश कुमार ने बताया की 22 तारीख को मसूरी थाना में हत्या का केस दर्ज हुआ था। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बहन रुखसार की हत्या उसके जीजा ने की है। इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला की मौत के बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।
Comments
Post a Comment